Posts

मृतक आश्रित को सौंपा ₹2 लाख का चैक

Image
प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक और फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी ने मृतक आश्रित को सौंपा दो लाख रुपए का चैक -बुलंद किया; हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास का नारा  मुरादाबाद। हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक और फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी ने मृतक आश्रित को रूपए 2,00,000/- की राशि के बीमे का चैक प्रदान किया।  प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक की शाखा असालतपुर जारई, सम्भल में फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि ने  मृतक खातेदार प्रेम पाल के परिजनों को बीमा राशि का चैक सौंपा गया।

पंचायत घर का सरिया हड़प गया ठेकेदार!

Image
ठेकेदार ने हड़प लिया पंचायत घर का सरिया! बिजनौर।  ग्राम पंचायत अब्दुलपुर मुन्ना उर्फ हादरपुर पंचायत घर के मामले में ग्राम पंचायत सचिव मोहित कुमार ने ठेकेदार कासिम पर सरिया चोरी का आरोप लगाया है। थाना शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि नए भवन के निर्माण के लिए जीर्णशीर्ण पड़े पंचायत घर को तोड़ना जरूरी था। इसके लिये टिकोपुर निवासी ठेकेदार कासिम को कहा गया था, लेकिन उसकी नीयत में खोट आ गई। वहीं बताया गया है कि इस मामले में ग्रामीणों, सचिव तथा राशन डीलर आदि के दबाव में आकर ठेकेदार कासिम ने चोरी किया हुआ सरिया हादरपुर में बने सरकारी स्कूल में रखवा दिया। राशन डीलर नरेंद्र कुमार का कहना है ठेकेदार कासिम के लोग सरिये को ठेले में भरकर कहीं ले जा रहे थे। पूछने पर बताया उक्त सरिया ठेकेदार ने मंगाया है। उस दौरान उनके साथ कई ग्रामीण भी मौजूद थे। इस मामले में ग्राम सचिव मोहित कुमार ने थाना कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर भी दी है। दूसरी ओर ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।

न्याय के लिए भटकते रिटायर्ड दरोगा ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

Image
दलित समाज के सेवानिवृत्त दरोगा मांगेराम की मार्मिक अपील सेवानिवृत्त दरोगा मांगेराम के पुत्र की हुई थी संदिग्ध मौत। बरुकी में पशु चिकित्सक के रूप में तैनात थे सुशील कुमार। बिजनौर।  कहते हैं कि पुलिस वाला किसी का भी सगा नहीं होता। इनकी दोस्ती और दुश्मनी, दोनों ही खराब कहलाती हैं। रिटायरमेंट एक ऐसा दंश है जो विभाग के साथियों की भी नजरें बदल देता है। कुल मिलाकर यह बात कम से कम जनपद बिजनौर के कई थानों में बतौर दरोगा तैनात रहे मांगेराम पर सटीक बैठ रही हैं। पुत्र की संदिग्ध मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। विभागीय उपेक्षा से त्रस्त होकर उन्होंने हिन्दू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म अपनाने का फैसला कर लिया है। इसका उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी कर ऐलान किया है। गौरतलब है कि 03 नवंबर को कोतवाली देहात थानांतर्गत बरुकी में पशु चिकित्सक सुशील कुमार पुत्र मांगेराम (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी) का सीने में गोली लगा शव पशु सेवा केंद्र के आवास में ही पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामला आत्महत्या में दर्ज कर लिया। फोरेंसिक एक्सपर

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैनसबाई

Image
नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम को गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैनसबाई का आयोजन किया गया । ज्ञानी अरव़ेदर सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन का शुभारंभ किया।इसके उपरांत पंथ के विद्वान रागी बीबी संगत कौर दिल्ली, प्रेम सिंह बंटू,बंगला साहिब आदि प्रचारकों के अलावा जसमीत कौर, सिमरन कौर, सोनम कौर, रणजीत कौर, मंजीत सिंह आदि छोटे छोटे बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह बेदी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा,गुरचरन सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, बिरेन्द्र सिंह लोहिया, रणवीर सिंह, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर सिंह मिक्की और रीनू सिंह, गुरमीत सिंह नीटू, हरपाल सिंह दुकानदार, परवेंद्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, गौरी सिंह, विशाल सिंह, सुरजीत सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। रैनसबाई में समाज के प्रमुख उद्योगपति सरदार

फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने दिए सवा आठ लाख के चैक

Image
फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने दिए सवा आठ लाख के चैक  प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर हुआ कार्यक्रम। लाभान्वितों ने जताया बीमा कंपनी व बैंक अधिकारियों का आभार। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान।  बिजनौर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दो लाभान्वितों को सवा आठ लाख रुपए धनराशि के चैक प्रदान किये गए। कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना में मृत्यु पर शाखा नवादा केशो के धर्मवीर सिंह के परिजनों को 6.29 लाख एवं  शाखा बिशनपुरा के शिवकुमार शर्मा की हत्या पर 2 लाख के चेकों का वितरण किया गया।  क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिंह, बीमा कंपनी से गौरव कुमार अग्रवाल, आशुतोष आनंद व अभिशान्त अग्रवाल उपस्थित रहे।

बंधन बैंक ने निकाली 12वीं पास के लिए भर्ती !

Image
बंधन बैंक ने निकाली 12वीं पास के लिए भर्ती !  Sarkari Naukri Live 2021:  Bandhan Bank (बंधन बैंक) ने पीओ, क्लर्क, असिस्टेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ब्रांच हेड आदि पदों पर 5000 से अधिक वेकन्सी निकाली है। जिसके लिए 12वी से लेकर Graduate तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की लिंक निचे दी गयी है। Sarkari Naukri Live 2021: पद नाम पीओ, क्लर्क, असिस्टेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ब्रांच हेड आदि पद संख्या 5,000 से अधिक पद योग्यता 12वी / ग्रेजुएट डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वेतन नोटिफिकेशन में देखे आयु सिमा न्यूनतम 18 वर्ष चयन प्रक्रिया इंटरव्यू (नो एग्जाम) आवेदन शुल्क निःशुल्क आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जॉब लोकेशन All India ऑफिसियल साइट www.bandhanbank.com महत्वपूर्ण तिथि आवेदन अंतिम तिथि – Check Notification महत्वपूर्ण लिंक ऑफिसियल नोटिफिकेशन एवं आवेदन लिंक

एविएन इंफ्लूएंजा: केरल, हरियाणा में बहुविषयी टीम तैनात

एविएन इंफ्लूएंजा: केरल, हरियाणा में बहुविषयी टीम तैनात  नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एविएन इंफ्लूएंजा प्रभावित केरल के अलपुझा तथा कोट्टयम जिले तथा हरियाणा के पंचकूला जिला में बहुविषयी टीमों की तैनाती की है। पशुपालन विभाग ने 4 जनवरी 2021 में केरल के अलपुझा तथा कोट्टयम जिलों में मरी हुई बतखों के नमूनों में एविएन इंफ्लूंजा (एच5 एन8) पाये जाने की अधिसूचना जारी की। हरियाणा के पंचकूला जिले में पॉलट्री नमूमों से एविएन इंफ्लूएंजा की रिपोर्ट भी मिली है। 4 जनवरी 2021 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एविएन इंफ्लूएंजा नियंत्रण योजना में राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मदद देने के लिए दो बहुविषयी टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया। इन दोनों टीमों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली तथा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के विशेषज्ञ हैं। 6 जनवरी 2021 को एनसीडीसी के निदेशक तथा कोविड-19 नोडल अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की उच्चस्तरीय टीम केरल में एविएन इंफ्लूएंजा नियंत्रण कार्य की देखरेख करने त