फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने दिए सवा आठ लाख के चैक

फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने दिए सवा आठ लाख के चैक 

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर हुआ कार्यक्रम। लाभान्वितों ने जताया बीमा कंपनी व बैंक अधिकारियों का आभार। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान। 

बिजनौर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दो लाभान्वितों को सवा आठ लाख रुपए धनराशि के चैक प्रदान किये गए। कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना में मृत्यु पर शाखा नवादा केशो के धर्मवीर सिंह के परिजनों को 6.29 लाख एवं  शाखा बिशनपुरा के शिवकुमार शर्मा की हत्या पर 2 लाख के चेकों का वितरण किया गया। 
क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिंह, बीमा कंपनी से गौरव कुमार अग्रवाल, आशुतोष आनंद व अभिशान्त अग्रवाल उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लखनऊ: मेहमानों की संख्या पर आज होगा निर्णय

लखनऊ TP नगर योजना में ₹100 करोड़ की हेराफेरी!

अब आप WhatsApp Call भी कर सकते हैं रिकॉर्ड