श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैनसबाई

नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम को गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैनसबाई का आयोजन किया गया । ज्ञानी अरव़ेदर सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन का शुभारंभ किया।इसके उपरांत पंथ के विद्वान रागी बीबी संगत कौर दिल्ली, प्रेम सिंह बंटू,बंगला साहिब आदि प्रचारकों के अलावा जसमीत कौर, सिमरन कौर, सोनम कौर, रणजीत कौर, मंजीत सिंह आदि छोटे छोटे बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह बेदी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा,गुरचरन सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, बिरेन्द्र सिंह लोहिया, रणवीर सिंह, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर सिंह मिक्की और रीनू सिंह, गुरमीत सिंह नीटू, हरपाल सिंह दुकानदार, परवेंद्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, गौरी सिंह, विशाल सिंह, सुरजीत सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। रैनसबाई में समाज के प्रमुख उद्योगपति सरदार गुलशरण.सिंह दिगवा परिवार की ओर से लंगर की सेवा की गई।
------- 

Comments

Popular posts from this blog

लखनऊ: मेहमानों की संख्या पर आज होगा निर्णय

लखनऊ TP नगर योजना में ₹100 करोड़ की हेराफेरी!

अब आप WhatsApp Call भी कर सकते हैं रिकॉर्ड