मृतक आश्रित को सौंपा ₹2 लाख का चैक
प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक और फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी ने मृतक आश्रित को सौंपा दो लाख रुपए का चैक
-बुलंद किया; हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास का नारा
मुरादाबाद। हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक और फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी ने मृतक आश्रित को रूपए 2,00,000/- की राशि के बीमे का चैक प्रदान किया।
प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक की शाखा असालतपुर जारई, सम्भल में फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि ने मृतक खातेदार प्रेम पाल के परिजनों को बीमा राशि का चैक सौंपा गया।
Comments
Post a Comment