लखनऊ के डीएम से खफा हुए भाजपा सांसद जयप्रकाश निषाद!
लखनऊ के डीएम से खफा हुए भाजपा सांसद जयप्रकाश निषाद!
सीएम से शिकायत करने की ठानी
लखनऊ (धारा न्यूज़): BJP के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद राजधानी के DM से नाराज हो गए हैं। वज़ह, उनका CUG मोबाइल नंबर न रिसीव करना है! उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है।
BJP के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने लखनऊ के DM पर CUG मोबाइल नम्बर ना उठाने का आरोप लगाया है। जयप्रकाश निषाद का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को CUG नम्बर खुद रिसीव करने का आदेश दिया है, लेकिन लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश CUG नम्बर ना उठाकर मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। सांसद का कहना है कि उनके पास कुछ लोग अपनी शिकायत और समस्या लेकर आए थे, उनकी शिकायत के समाधान के लिए वो DM लखनऊ के CUG नम्बर पर फोन लगाते रहे, लेकिन DM का फोन नहीं उठा। जयप्रकाश निषाद ने DM लखनऊ की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
बताया गया है कि शनिवार सुबह लखनऊ के वीवीआइपी गेस्ट हाउस में सांसद से मिलने कुछ फरियादी सरोजनीनगर से आए थे। मामला जमीन पर होने वाले अवैध कब्जे से जुड़ा था, जिसके चलते सांसद ने जिलाधिकारी को कई बार फोन किया। पीड़ितों के सामने लगभग 2 घंटे तक जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल की गई।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जयप्रकाश निषाद को भाजपा ने राज्यसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। मल्लाह समुदाय से आने वाले जयप्रकाश निषाद 2012 में चौरी-चौरा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी थे, लेकिन दो वर्ष पहले उन्होंने गोरखपुर में भाजपा का दामन थामा था। निषाद भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है।
-----
Comments
Post a Comment