फोटो पहचान पत्र दिखाए बिना नहीं लगेगा कोरोना का टीका

फोटो पहचान पत्र दिखाए बिना नहीं लगेगा कोरोना का टीका 

नई दिल्ली (धारा न्यूज़): किसी भी व्यक्ति के लिए न सिर्फ पंजीकरण के लिए बल्कि टीका लगवाने के समय भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति को टीकाकरण की निर्धारित जगह पर अपना फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। अगर वह किसी कारणवश उसे लेना भूल जाएंगे, तो उन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति के फोटो पहचान पत्र साथ न रखने की स्थिति में यह पता नहीं चल पाएगा कि उक्त व्यक्ति को ही टीका लगाया जाना है। टीका लेने के इच्छुक हर व्यक्ति के लिए पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही उन्हें टीका लगाने के लिए निर्धारित की गई जगह और समय के बारे में जानकारी दी जायेगी।

COVID-19 vaccine: How to register for vaccination in India?

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार