पैंगोंग झील में तैनात की जाएंगी 12 स्वदेशी नौकाएं

नई दिल्ली (धारा न्यूज): भारतीय सेना हाई परफॉर्मेंस पेट्रोलिंग बोट्स खरीदने की तैयारी में है। पूरी तरह से सशस्त्र इन बोट्स को लद्दाख में पैंगोंग झील पर तैनात किया जाएगा। इसका इस्तेमाल उस क्षेत्र में और उसके आसपास गश्त व तेजी से सैनिकों की तैनाती के लिए किया जाएगा। इसके जरिये जवान चीन की हर हरकत पर नजर रखेंगे। भारत की सरकारी कंपनी गोवा शिपयार्ड से इन पेट्रोलिंग बोट्स को खरीदा जाएगा। 

भारतीय सेना तेजी से टुकड़ी की तैनाती, गश्त के लिए पैंगोंग झील पर पूरी तरह  से सशस्त्र स्वदेशी नावों को तैनात करने के लिए

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव अभी भी जारी है। लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और तैनाती को मजबूत करने के अपने प्रयासों के लिए भारतीय सेना ने 12 नौकाओं के अधिग्रहण का अनुबंध किया है। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा ये नौकाएं बनाई जा रही हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ बंदूकें होंगी और ये सैनिकों को ले जाने में सक्षम होगी। भारतीय सेना ने बड़े जल निकायों की निगरानी और गश्त के लिए 12 फास्ट पैट्रोल नावों के लिए मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया था, जिसमें उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शामिल थे। इनकी डिलीवरी मई 2021 से शुरू होगी।

Interesting Facts About Pangong Tso Or Pangong Lake - पैंगोंग झील से जुड़ी  रोचक बातें, कुबेर की 'दिव्य नगरी' इसी के आसपास है कहीं! - Amar Ujala Hindi  News Live

सेना के अधिकारियों ने कहा, "नावों का संचालन और रखरखाव इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। ये नावें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशाल जल निकायों में फैली सीमाओं / नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होंगी।" उन्होंने कहा उच्च गति और युद्धाभ्यास वाली नौकाएं अत्याधुनिक जहाज पर प्रणालियों से सुसज्जित होंगी। 

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार