अब WhatsApp पर PNR ट्रेनों की Live Location सहित सभी जरूरी जानकारी

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म करने के लिए मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy ने आज एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर रियर टाइम पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन की यात्रा की सभी जानकारी यात्री को WhatsApp पर उपलब्ध कराएगा।

अभी तक यात्रियों को ट्रेन की हर जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन Railofy के नए फीचर में आपको ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी। इस सर्विस की मदद से यूजर WhatsApp पर पीएनआर स्टेटस समेत हर एक रेगुलर अपडेट की जानकारी ले सकेंगे।
वहीं ट्रेन लेट होने पर यात्री आराम से स्टेशन पहुंचे। इसकी जानकारी भी दी जाएगी। अपकमिंग स्टेशन के बारे में भी सूचना मिलेगी। Railofy के मुताबिक करीब हर माह 60 लाख पैसेंजर google पर IRCTC ट्रेन के स्टेशन की जानकारी सर्च करते हैं, लेकिन वहां इसका जवाब नहीं मिलता है। ऐसे में Railofy का नया फीचर काफी काम का साबित हो सकता है।
---------
Comments
Post a Comment