UP में कल फिर रहेगा ड्राई-डे
UP में कल फिर ड्राई-डे
तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना खत्म होने तक बंद रहेगी शराब की दुकानें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी ) चुनाव के मद्देनजर तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना खत्म होने तक सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले मतदान के चलते 29 नवंबर शाम पांच बजे से एक दिसंबर शाम पांच बजे तक शराब की दुकानें बंद रही थीं। संबंधित जिलाधिकारियों ने दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैंं।
UP में 11 शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया था। उत्तर प्रदेश में कुल 100 विधान परिषद सदस्यों की संख्या है। 11 एमएलसी सीट पर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर रविवार की शाम पांच बजे से ही शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं, जो एक दिसम्बर को मतदान होने तक बंद रही। अब मतगणना के दिन तीन दिसंबर को भी बंदी रहेगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
--------
Comments
Post a Comment