UP MLC Election: देर शाम तक हो जाएगा किस्मत का फैसला

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्‍न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर 199 प्रत्‍याशी हैं, जिनके भाग्‍य का फैसला गुरुवार देर शाम तक आने की उम्‍मीद है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। 

बताया जा रहा है कि सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन और उसके बाद स्‍नातक निर्वाचन के परिणाम आएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने मतगणना स्‍थलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

55.47 प्रतिशत हुई थी वोटिंग 

यूपी एमएलसी के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि आगरा खंड स्‍नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खंड स्‍नातक में 41.10 प्रतिशत, लखनऊ खंड स्‍नातक में 36.74 प्रतिशत, मेरठ खंड स्‍नातक में 42.86 प्रतिशत, वाराणसी खंड स्‍नातक में 39 .33 प्रतिशत मतदान हुआ. राय के अनुसार खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा में 70 .78, बरेली-मुरादाबाद खंड में 73 .48 प्रतिशत, गोरखपुर-फैज़ाबाद में 73 .94, लखनऊ खंड में 58 .99 प्रतिशत, मेरठ खंड में 62 .60 और वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68 .83 प्रतिशत वोट पड़े थे। 

सबसे ज्‍यादा मेरठ, सबसे कम उम्‍मीदवार लखनऊ में 
सबसे ज्‍यादा 30 प्रत्‍याशी मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 11 उम्‍मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इसके अलावा आगरा स्‍नातक खंड क्षेत्र में 22, इलाहाबाद-झांसी स्‍नातक खंड क्षेत्र में 16, लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र में 24, वाराणसी खंड स्‍नातक में 22, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र में 16, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में 15, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में 16, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र में 15 और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र में 12 प्रत्‍याशी हैं। 

----------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार