बिना Sim फ्री कॉलिंग करें BSNL उपभोक्ता
बिना sim फ्री कॉलिंग करें BSNL उपभोक्ता
नई दिल्ली। अब बीएसएनएल के ग्राहक पूरे भारत में कहीं भी फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें सिम की जरूरत भी नहीं पड़ेगी !
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट टेलीफोनिक सर्विस बीएसएनएल Wings लॉन्च किया है । इस इंटरनेट टेलीफ़ोनिक सर्विस के माध्यम से ग्राहक इंटरनेट के माध्यम से इंडिया के कोई भी नेटवर्क पर मुफ़्त वॉइस कॉलिंग का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहक को केवल ऑडियो कॉलिंग ही नहीं बल्कि BSNL Wings सर्विस के अंतर्गत वीडियो कॉलिंग और इंस्टेंट मैसेजिंग का साधन भी प्रदान किया जाता है।
डाउनलोड करना होगा एक एप !
इंटरनेट टेलीफ़ोनिक सर्विस बीएसएनएल विंग्स उन क्षेत्रों में काफी कामगर होती है, जहां मोबाइल नेटवर्क अच्छे नहीं होते। इस सर्विस के उपयोग के लिए उपभोक्ता को वाई-फाई कनेक्शन या ब्रॉडबैंड सर्विस की आवश्यकता होती है।
इसका मतलब यह है कि उपभोक्ता बिना सिम कार्ड के केवल इंटरनेट के माध्यम से ही आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को BSNL का टेलीफोनी ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा ।
यह क्या है स्कीम की प्राइज !
उपभोक्ता के लिए BSNL विंग्स सर्विस के अंतर्गत कंपनी अभी केवल एक ही स्कीम ऑफर कर रही है। इस स्कीम का मूल्य लगभग 1,099 रुपये है और ये एक वर्ष के लिए कार्य करता है। इस सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ता प्रति माह 1800 मुफ़्त मिनट प्राप्त करते हैं, जिनका उपयोग उपभोक्ता कोई भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। इस सर्विस की वैधता खत्म हो जाने के बाद प्रति कॉल के लिए 30 पैसे हर मिनट का भुगतान करना होगा।
BSNL विंग्स सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ता को इंटरनेशनल रोमिंग की भी सुविधा है। BSNL विंग्स सर्विस को प्राप्त करने वाले उपभोक्ता दुनिया भर के किसी भी कोने में रहते हुए इनकमिंग कॉल का फ़ायदा उठा सकते हैं। हालांकि विदेश में रहने वाले BSNL विंग्स उपभोक्ता 1.2 रुपये प्रति मिनट का भुगतान कर इंडिया में कॉल कर सकते हैं। इंटरनेशनल कॉलिंग का फ़ायदे प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को 2 हजार रुपये का आईएसडी डिपॉजिट करना पड़ता है।
----
Comments
Post a Comment