अब मोदी सरकार की सहयोगी RLP भी आई किसानों के पक्ष में

मोदी सरकार में सहयोगी RLP भी किसानों के पक्ष में उतरी 

RLP प्रमुख बेनीवाल ने दिया संसद की तीन समितियों से इस्तीफा

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ 25वें दिन भी जारी किसानों के आंदोलन को मोदी सरकार के सहयोगी दल है RLP ने भी समर्थन दे दिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को संसद की तीन समितियों से इस्तीफा देने के बाद 26 दिसंबर को दो लाख समर्थकों के साथ राजस्थान से दिल्ली के लिए कूच करने की घोषणा की है। 

Farmers' Protest Updates: Maharashtra farmers' group announces plan to march to Delhi; cultivators to gather in Nasik on 20 Dec

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसानों को कानूनों के फायदे समझाने में लगी है, लेकिन दूसरी तरफ पार्टी की मुश्किलें उसके ही सहयोगी दल बढ़ा रहे हैं। अब एनडीए (NDA) के सहयोगी हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल दिया है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को संसद की तीन समितियों से इस्तीफा दे दिया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे पत्र में हनुमान बेनीवाल ने उद्योग संबंधी स्थायी समिति, याचिका समिति और पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय की परामर्श समिति से इस्तीफा दिया। इसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर को दो लाख समर्थकों के साथ राजस्थान से दिल्ली के लिए कूच करने की तैयारी कर ली है। 

------


Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार