अब खरीदें market rate से भी कम में gold

नई दिल्ली (धारा न्यूज): ज्वैलरी खरीदे बिना gold में निवेश करने की इच्छा रखने वालों के लिये सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश में पैसा लगाने का मौका फिर सामने है। जानकारी के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक बार फिर 28 दिसंबर से शुरू होने वाली है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह नौवीं सब्सक्रिप्शन सीरीज है। इसमें 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा ऑपरेट इस योजना में 8वीं सीरीज के मुकाबले कम दाम में निवेश का मौका मिल रहा है। 8वीं सीरीज में सोने की इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी। RBI से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बॉन्ड की कीमत 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को हर बार की तरह इस बार भी बॉन्ड की तय कीमत से ₹50 की छूट दी जा रही है।

इसके मुताबिक डिजिटल भुगतान करने पर एक ग्राम सोने के लिए 4950 रुपये चुकाने होंगे। सरकारी गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे सोने की रेट से कम होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में गोल्ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है। बॉन्ड के तौर पर आप सोने में न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक निवेश कर सकते हैं। इसमें टैक्स पर भी छूट मिलती है। यही नहीं स्कीम के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। 8 साल के बाद मैच्योर होने वाले इन बॉन्ड पर सालाना कम से कम ढाई फीसदी का रिटर्न मिलेगा। यानि कि 8 साल बाद इससे पैसा निकाला जा सकता है जबकि पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी है।
--------
Comments
Post a Comment