यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कारपोरेशन बैंक के साथ IT integration पूर्ण

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कारपोरेशन बैंक के साथ आईटी इंटीग्रेशन (IT integration) पूर्ण 

भारत में 6 कोरोना वैक्सीन अंडर प्रॉसेस में, जानें क्या है अब तक का अपडेट

कारपोरेशन बैंक के ग्राहकों को होगी अब और आसानी 

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में मिले कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank) के ग्राहकों को अब और आसानी हो जाएगी। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के साथ बैंक का आईटी इंटीग्रेशन (IT integration) पूरा कर लिया है। इससे कॉरपोशन बैंक की सभी ब्रांच उसके आईटी दायरे में आ गई हैं।

आईटी इंटीग्रेशन के साथ ही पूरी तरह हुआ इंटीग्रेशन 

बैंक ने बुधवार 02 दिसंबर 2020 को बयान में कहा कि आईटी एकीकरण पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक (सेवाओं और विशेष शाखाओं सहित) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूरी तरह एकीकरण हो गया है। अब कॉरपोरेशन बैंक के सभी ग्राहक रिकॉर्ड समय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) में स्थानांतरित हो गए हैं। 

इसके साथ ही बैंक ने पूर्ववर्ती कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, एफआई गेटवे, ट्रेजरी और स्विफ्ट सेवाएं सफलतापूर्वक पेश कर दी हैं। इससे कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहक यूनियन बैंक की शाखाओं और आपूर्ति चैनलों के जरिए सुगमतापूर्वक लेनदेन कर सकेंगे।

पहले ही हो चुका एटीएम स्विचिंग का काम 

इससे पहले बैंक ने एटीएम स्विच और एटीएम टर्मिनलों को सुगमता से यूनियन बैंक के नेटवर्क में स्थानांतरित किया गया था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि यह समूचा स्थानांतरण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। 

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार