फ्री में खबरें ? google और fb पर अब नहीं

अब Google और Facebook पर खबरें फ्री में नहीं! 

सरकार लाई कानून  

सिडनी। सोशल मीडिया सेे दुनिया भर में खबरों तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है, लेकिन अब गूगल और फेसबुक पर खबरों को प्रकाशित करने के लिए कंपनियों को पैसे देने पड़ेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लाई है, जिसके तहत गूगल और फेसबुक पर खबरें डालने के लिए कंपनियों को भुगतान करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार का कहना है कि यह दुनिया का पहला कानून है, इसके तहत ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में सबको समान मुकाबले का मौका मिलेगा। 

प्रस्तावित कानून मसौदे का नाम ‘समाचार मीडिया अनिवार्य मोलतोल संहिता’ (मीडिया बार्गेनिंग कोड) है। वहीं, फेसबुक ने कहा है कि कानून इंटरनेट की गतिशीलता को गलत बताता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो कानून तैयार किया है उसके तहत गूगल और फेसबुक को देश में पत्रकारिता या समाचार से जुड़ी गतिविधियों के लिए भुगतान करने को बाध्य किया जाएगा। 

वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने एक बयान में कहा, कानून यह सुनिश्चित करेगा कि ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक हित पत्रकारिता को बनाए रखने में मदद करने के लिए समाचार मीडिया कारोबार को उनके द्वारा दी गई सामग्री का उचित भुगतान हो। वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया जगत में दुनिया भर के लिए एक बड़ा परिवर्तन है। इस साल जुलाई में एक प्रस्ताव तैयार किया गया था,  लेकिन अब उसमें कुछ परिवर्तन किया गया है। चर्चा के लिए इसे संसद में पेश किया जाएगा। इन संशोधनों को मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संगठनों से बातचीत करने के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन विज्ञापनों पर गूगल का 53 फीसदी और फेसबुक का 23 फीसदी हिस्सा है। 

-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार