EO के खिलाफ संविदा सफाईकर्मियों का गुस्सा फूटा, प्रदर्शन

बिजनौर। (धारा न्यूज़) उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ नजीबाबाद के बैनर तले संविदा सफाईकर्मियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईओ पर समस्याओं को गंभीरता से न लेने तथा संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। 

सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ की नगर शाखा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में संविदा सफाईकर्मियों ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नगर पालिका में आउटसोर्सिंग के जरिए काम करने वाले संविदा सफाईकर्मियों का सात दिनों का मानदेय काटने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए। सफाईकर्मियों ने कहा कि उन्हें वर्दी, जूते, मास्क, उपकरण आदि की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के दौरान वाहनों में भरकर कूड़ा ले जाने के लिए कोई मानक तय नहीं किया गया है। वाहनों में कूड़ा ले जाते समय ढकने के लिए तिरपाल अथवा पालीथिन न दिए जाने से अधिकता होने पर कूड़ा सड़कों पर बिखरता हुआ जाता है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने चेयरपर्सन से वार्ता की। इस पर चेयरपर्सन ने ईओ से निस्तारण कराने का आवासन दिया। आरोप है कि ईओ ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया मगर न ही उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी न ही समस्याओं के निस्तारण का कोई आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष रोहित झंझोटा, मंत्री विपिन, आदेश, चंकी, प्रीतम आदि मौजूद रहे। उधर अधिशासी अधिकारी विजयपाल सिंह का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के लिए वह चेयरपर्सन से बातचीत के बाद निर्णय लेंगे। 

-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार