बिना चैट Delete किए भी कर सकते हैं WhatsApp चैट Hide

बिना चैट Delete किए भी कर सकते हैं WhatsApp चैट Hide 

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के लिए एक काम की खबर है। यदि आप भी अपनी चैट किसी को नहीं दिखाना चाहते तो उसे तुरंत डिलीट करे बिना उसको hide कर के रख सकते हैं। जी, हां WhatsApp में मैसेज को हाइड करने की सुविधा उपलब्ध है। यहां हम आपको बिना मैसेज डिलीट किए उसे हाइड करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए ये आसन तरीका- 

WhatsApp to stop working on millions of phones - BBC News

- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और इसके बाद जिसकी भी चैट आपको हाइड करनी है उस पर क्लिक करें।

- अब उस चैट पर टैप कर होल्ड करें। इसके बाद ऊपर की तरफ कुछ विकल्प सामने आएंगे। इसमें से एक एरो का विकल्प होगा। जो कि तीन डाट्स के बिल्कुल बराबर में मौजूद है और यह Archive बटन है।
- Archive बटन पर टैप करें। इस पर टैप करने से आपकी चैट Archive हो जाएगी। और किसी को भी दिखाई नहीं देगी।

What's wrong with WhatsApp | WhatsApp | The Guardian

जब भी आपको यह चैट देखनी होगी तो आपको WhatsApp चैट में सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा, जहां आपको Archived का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर आपको Archive की हुई चैट मिल जाएगी। अगर आप इसे Unarchive करना चाहते हैं तो इसे टैप कर होल्ड करें और ऊपर दिए गए Archive आइकन को एक बार फिर टैप कर दें। इससे आपकी चैट Unarchive हो जाएगी। 

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार