फाइजर के बाद अब सीरम ने मांगी DCGI से अनुमति

सीरम ने मांगी Covishield के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति 

नई दिल्ली। फाइजर के बाद अब सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपने  'कोविशील्ड' (Covishield) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। सीरम भारत में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग की औपचारिक मंजूरी प्राप्त करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) के समक्ष आवेदन करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई। 

Serum Institute Of India Vaccine News: कंपनियां कर्मचारियों को लगवाएंगी  कोरोना वैक्सीन? ऑक्सफर्ड वैक्सीन के लिए सीरम को मिल रहे हैं बड़े ऑर्डर -  Navbharat Times


इससे पहले फाइजर कर चुकी है आवेदन 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंपनी ने महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और व्यापक स्तर पर जनता के हित का हवाला देते हुए यह मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया है। इससे पहले शनिवार को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन किया था। 

ब्रिटेन और बहरीन में मिल चुकी है मंजूरी 

फाइजर ने कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया था। वहीं, एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण भी किया। 

Covid 19 Vaccine Serum Institute to start Oxford vaccine trial next month  Know More


कंपनी ने बताया है कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड लक्षण वाले मरीजों और खासकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है। चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक-एक भारत और ब्राजील से संबंधित है। 

-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार