महिला पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान
महिला पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान
सेवा भारती मातृ मंडल ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
जब हम घरों में थे, तो कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे थे डॉक्टर और पुलिस: शोभा
बिजनौर। सेवा भारती मातृ मंडल की ओर से
महिला पुलिस अधिकारियों व महिला चिकित्सकों को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।
आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार को सेवा भारती मातृ मंडल की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं संगठन जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब हम अपने घरों में थे उस समय डॉक्टर और पुलिस कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे थे। इस महामारी से बिना डरे और अपने घर परिवार की चिंता छोड़ कर ये कोरोना योद्धा केवल और केवल हम लोगों की रक्षा कर रहे थे। अगर चिकित्सक या पुलिस अपने कार्य से थोड़ा भी पीछे हटते तो शायद हम लोग इतना सुरक्षित नहीं रह पाते। समारोह की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी गुड्डी गंगवार ने कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के मन में पुलिस के प्रति नकारात्मकता दूर हो सके। समाज के लोग पुलिस को अपने बीच का हिस्सा माने और सहयोग करें। पुलिस को भी समाज से जुड़ना अच्छा लगता है, इसलिए पुलिसकर्मी दिन-रात, सर्दी-गर्मी, सुख-दुख सब कुछ नजरअंदाज कर अपने फर्ज को अंजाम देने में लगे रहते हैं। विशिष्ट अतिथि एंटी रोमियो स्क्वायड की जिला प्रभारी नीलम सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के प्रयास करने चाहिए। अगर कुछ गलत होता है तो उसका बिना डरे बहादुरी के साथ सामना करे। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनुभव विश्नोई ने कहा कि चिकित्सा कार्य की व्यवस्था के कारण डॉक्टरों के पास समय का अभाव रहता है, लेकिन ऐसे मंचों के माध्यम से उन्हें समाज से जुड़ने का मौका मिलता है। वरिष्ठ लेखिका सुमन चौधरी ने महिलाओं को समाज में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया, वहीं कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा कि जो महिला जगत में बेहद जरुरी है। डॉ आभा आत्रेय ने कहा कि महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए। कुंदन हॉस्पिटल की संचालिका डॉ रेनू सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, जिस तरह महिला अपने घर को संभालती है, उस तरह समाज को भी संभालने के लिए आगे बढ़े। चाहे कोई सा भी क्षेत्र हो, महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत के बल पर एक मुकाम हासिल कर रही है। एंटी रोमियो स्क्वायड की सदर प्रभारी आशा तोमर ने कहा कि किसी भी अपराध को सहना उस समस्या का हल नहीं है बल्कि अपराध का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सही मार्ग अपनाना महिलाओं की नैतिक जिम्मेदारी भी है। महिलाएं अपने प्रति घटित होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठा कर अपराधियों को सजा दिलाएं।
समारोह में मातृ मंडल सेवा भारती की जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों व महिला चिकित्सकों को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरस्वती जोशी, जिला मंत्री मंगेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमा श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष भारती सिंह, ममता शर्मा, नगर उपाध्यक्ष ममता वर्मा, नगर मंत्री शशि शर्मा, मीनाक्षी गुप्ता, संगीता अग्रवाल अन्नू, शैली शर्मा, रचना शास्त्री, संजू प्रधान, उषा शर्मा, रानी शर्मा, ममता सिंह, गीता अग्रवाल, आशु वर्मा, लता, शिखा मित्तल, अनीता व लाल बहादुर शास्त्री आदि मौजूद रहे।
------
Comments
Post a Comment