परिजनों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लाखों की डकैती

  • उद्योगपति के घर में परिजनों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लाखों की डकैती 
  • कोटद्वार। पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर आज तड़के एक उद्योगपति के घर में परिजनों को बंधक बना कर लाखों की डकैती को अंजाम दिया। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
  • जानकारी के अनुसार सीताबपुर निवासी प्रमोद प्रजापति की हरिद्वार में टाइल्स फैक्ट्री है। कोटद्वार में देवी रोड स्थित खुशी होटल के पीछे वाली गली में स्थित उनके आवास में उनकी माता फूलो देवी, पत्नी मनेस और पुत्री मानसी रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर की दीवार फांद कर पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और घर में मौजूद तीनों महिलाओं के हाथ बांध दिए। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी के हाथ व मुंह बांध दिये। इसके बाद इत्मीनान से 40 मिनट तक घर की अलमारियों, संदूक आदि की तलाशी ली और लाखों की नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। जाने से पूर्व बदमाशों ने प्रमोद की माता के हाथ खोल दिए, साथ ही तीनों महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद मनेस ने घटना की सूचना प्रमोद को दी। प्रमोद से मिली सूचना के बाद पड़ोस के परिचित घर में पहुंचे। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप कुमार राय, सीओ अनिल जोशी, एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चेक पोस्ट पर चेकिंग तेज कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। श्रीनगर से एफएसएल टीम को भी कोटद्वार बुलाया गया है। 
  • -----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार