पटाखों पर प्रतिबंध से व्यापारियों में निराशा भरे पड़े हैं गोदाम, लगेगी करोड़ों रुपए की चपत कहां खपाएं माल, सरकार से लगाई मदद की गुहार मेरठ। दीपावली के त्योहार पर अच्छा धंधा होने की आस में व्यापारियों ने करोड़ों केे पटाखे निर्धारित टैक्स देकर खरीदे। दीपावली पर इन पटाखों को बेचकर मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन एनजीटी के आदेश के बाद उनकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया। सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए व्यापारियों का कहना है कि एनजीटी के आदेश के बाद वह बर्बाद हो गए हैं। पश्चिम उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है। वहीं दीपावली के त्योहार की तैयारी करते हुए उन्होंने सभी तरह के टैक्स का भुगतान करते हुए पटाखों को खरीदा, इस उम्मीद के साथ कि इनको बेचकर कोरोना काल के नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी। अब राष्ट्रीय हरित अभिकरण के आदेश के बाद व्यापारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार को पटाखों पर प्...
Comments
Post a Comment