दो दिन बाद खत्म हो जायेगा यूपी के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल
- Get link
- X
- Other Apps

लखनऊ। यूपी में दो दिन बाद 25 दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद प्रधानों को ग्राम पंचायत चलाने के लिए वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों से ग्राम प्रधानों को वंचित कर दिया जाएगा। प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्य में पंचायत चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियाँ सहायक विकास अधिकारी पंचायत (ADO पंचायत) में निहित होंगी। इस कार्य मे ग्राम पंचायत सचिव उनकी सहायता करेंगे। इस संबंध में अगले दो या तीन दिनों में आदेश जारी होने की उम्मीद है।
हालांकि, ग्राम प्रधानों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन ने मांग उठाई है कि जब तक प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं होते, तब तक मौजूदा ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में ही प्रशासनिक समिति गठित कर ग्राम पंचायतों का संचालन कराया जाए।
इस बारे में संगठन की ओर से पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है। सरकार की तरफ से इस मांग पर विचार करने का आश्वासन भी दिया गया है।
पंचायती राज विभाग भी ग्राम संगठन के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। समस्या यह है कि 25 दिसंबर के बाद गांव प्रधान एक सामान्य नागरिक हो जाएगा। कानूनी रूप से उसके पास कोई अधिकार नहीं होगा, इसलिए प्रबंधन समिति में ग्राम प्रधान को शामिल नहीं किया जा सकता है।
-------
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment