कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की भतीजे समेत गोली मारकर हत्या
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की भतीजे समेत गोली मारकर हत्या
शराब पीकर गालीगलौज कर रहे पड़ोसी ने टोकने पर मारी गोली
लखनऊ (धारा न्यूज़) चित्रकूट जिले के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पटेल और उनके भतीजे की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में अशोक के परिवार वालों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था आरोपी
बताया जाता है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे आरोपी कमलेश रैकवार ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पटेल के घर के सामने शराब पी कर गाली-गलौज शुरू कर दी। अशोक ने विरोध किया तो कमलेश लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और फायरिंग कर दी। हमले में अशोक और उनके भतीजे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। अशोक के घरवालों ने कमलेश के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इससे दो पड़ोसियों के घरों में भी आग लग गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गईं
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश स्वरूप पांडे, सीओ रजनीश यादव और पहाड़ी थाना प्रभारी ने गांव में पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
------

Comments
Post a Comment