उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों की रैली पर पथराव

उज्जैन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर शुक्रवार शाम शहर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही वाहन रैली पर अन्य समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। तनाव फैलने के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। 


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह किया जा रहा है। शुक्रवार को इस संबंध में टावर चौक से महाकाल मंदिर के समीप स्थित भारत माता मंदिर तक दोपहिया वाहन की रैली निकाली जा रही थी। हिंदूवादी संगठनों की रैली शाम करीब 6 बजे बेगमबाग क्षेत्र से गुजर रही थी। 

उसी दौरान नारेबाजी शुरू हो गई। इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से रैली में शामिल वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में खड़ी दो कार, दो ऑटो, एक जीप व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव के दौरान तीन लोगों को चोट भी लगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला और फिर कलक्टर आशीष सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

स्थिति नियंत्रण में

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि वाहन रैली पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि पुलिस ने तत्काल स्थिति नियंत्रण में ले ली है। पथराव करने वाले बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। 

-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार