कोरोना: रिकवरी दर बढ़कर हुई 94.2 प्रतिशत


  

(पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संबंधित जारी प्रेस विज्ञप्तियांपीआईबी फील्ड कार्यालयों से मिली जानकारियां और पीआईबी का फैक्ट चेक शामिल)

  • भारत के सक्रिय मामले कुल मामलों के 4.35 प्रतिशत रह गये हैं
  • भारत में बीते चौबीस घंटे में 36,595 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं
  • बीते चौबीस घंटे में 42,916 नई रिकवरी दर्ज की गई है।
  • भारत अभी भी दुनिया (6,936) में प्रति मिलियन जनंसख्या पर सबसे कम मामले में से एक बना हुआ है जो पश्चिमी गोलार्ध के कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है।
  • रिकवरी दर आज बढ़कर 94.2 प्रतिशत हो गई है।
  • कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के संबंध में प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में चर्चा की, 8 संभावित टीकों में तीन स्वदेशी टीके भारत में परीक्षण के विभिन्न स्तर पर

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00521LV.jpg

Image

भारत के सक्रिय मामले कुल मामलों के 4.35 प्रतिशत हो गये हैं पिछले दिनों में दैनिक नए मामलों से दैनिक रिकवरी अधिक कुल 0.9 करोड़ से अधिक रिकवरी दर्ज की गई

भारत के सक्रिय मामले 4.44 प्रतिशत से गिरकर आज 4.35 प्रतिशत हो गये। पिछले 7 दिनों के ट्रेंड के साथ, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक नए मामलों की तुलना में अधिक दैनिक रिकवरी हुई है। दैनिक मामलों की तुलना में अधिक दैनिक रिकवरी के ट्रेंड के कारण भारत के सक्रिय मामलों में लगातार संकुचन हुआ है जो वर्तमान में 4,16,082 है। भारत में 36,595 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं और उसी समयावधि में 42,916 नई रिकवरी दर्ज की गई है। नई रिकवरी और नये मामलों के बीच 6,321 अंतर रहने के कारण पिछले 24 घंटे में कुल सक्रिय मामले में 6,861 की गिरावट आई है। भारत अभी भी दुनिया (6,936) में प्रति मिलियन जनंसख्या पर सबसे कम मामले में से एक बना हुआ है जो पश्चिमी गोलार्ध के कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। रिकवरी दर आज बढ़कर 94.2 प्रतिशत हो गई है। कुल रिकवर मामले 90,16,289 हैं। रिकवर मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और धीरे-धीरे 86,00,207 पर आ गया है। रिकवर नए मामलों में से 80.19 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आये हैं। महाराष्ट्र में 8,066 लोग कोविड से ठीक हुए हैं जबकि केरल में 5,590 रिकवरी हुई है। दिल्ली में 4,834 दैनिक रिकवरी हुई।दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से 75.76 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 5,376 मामले दर्ज किए। महाराष्ट्र में कल 5,182 नए मामले दर्ज किए गए जबकि दिल्ली में 3,734 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 540 लोगों की मौत हुई हैं। उनमें से 77.78 प्रतिशत मौते दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। 21.29 प्रतिशत नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। वहां 115 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में भी 82 लोगों की मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल में 49 मौतें हुई। जब वैश्विक रूप से तुलना की जाती है, तो भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या (101) में सबसे कम मृत्यु के मामले हैं। 

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार