हैदराबाद: 3 सीट से 49 पर पहुंची BJP

ओवैसी के गढ़ में बीजेपी का धमाका! 

49 सीटें जीत कर रचा इतिहास 

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद में आज शुक्रवार को नगर निगम चुनाव के  घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवैसी के किले में बड़ी सेंध लगा डाली है। बीजेपी ने ग्रेटर हैदराबाद की 49 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि ओवैसी की AIMIM को महज 43 सीट ही मिलीं। वहीं, केसीआर की पार्टी टीआरएस 56 सीट लेकर top पर है। 

मेयर के चुनाव के लिए इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। 150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत के लिए 75 सीटों की जरूरत होती है। जीत के बाद BJP उत्साहित नजर आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है। ग्रेटर हैदराबाद में बीजेपी अपने बेहतर प्रदर्शन से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जो पिछले चुनाव में महज 3 सीटें ही जीत पाई थी। इस बार उसने एकदम 46 सीटों का इजाफा किया है। 

TRS को मिला था बहुमत: 

2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में TRS ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 वार्ड में जीत मिली थी।

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार