लगातार 14वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े

फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल 28 पैसे, डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा 

नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel price) के भाव में रविवार को भी इजाफा कर दिया है। आज लगातार 14वें दिन तेल के भाव में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.41 रुपए हो गई है, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 73.61 रुपये खर्च करने होंगे। सितंबर 2018 के बाद से पेट्रोल और डीजल के लिए यह सबसे उच्चतम दर है। 

OPEC+ देशों का फैसला 

ओपेक (OPEC+) देशों ने जनवरी में ओपेक देशों ने जनवरी से उत्पादन में 5 लाख बैरल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है, जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए से ऊपर गई है। यह सितंबर 2018 के बाद पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमत है। 

IOCL ने वेबसाइट पर बताया 

इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 83.41 रुपए, 84.90 रुपए, 90.05 रुपए और 86.25 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। इसके अलावा महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 73.61 रुपए, 77.81 रुपए, 80.23 रुपए और 78.97 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

Fuel prices today | Petrol rates hiked once again; check rates in your city  today | Petrol, diesel prices in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Noida |  India latest breaking news updates

प्रतिदिन सुबह छह बजे होता है पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव 

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। 

SMS से जानिये रोज का रेट 

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। 

---------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार