छापामार कार्यवाही के बाद 13 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित

छापामार कार्यवाही के बाद 13 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित 

बिजनौर (ttv)। जिला कृषि अधिकारी की टीम ने छापेमारी कर 26 दुकानो का निरीक्षण किया और 10 उर्वरक, 21 बीज एवं 11 कीटनाशी रसायनों के नमूने लिए। छापामार कार्यवाही में ओवर रेटिंग, कालाबाज़ारी, टैगिंग आदि का कोई प्रकरण तो नहीं पाया गया, लेकिन इस दौरान दुकानें बंद करके भाग जाने पर 13 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गए। 

शासन के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के  प्रतिष्ठानों व गोदामों मे छापामार कार्यवाही डॉ. अवधेश मिश्र, जिला क़ृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी। इस दौरान बिक्री केंद्रों के अभिलेखो की जाँच की गयी तथा उर्वरक स्टॉक का मिलान किया गया। कुल 26 दुकानों का निरीक्षण किया गया और 10 उर्वरक, 21 बीज एवं 11 कीटनाशी रसायनों के नमूने लिए गए। ओवर रेटिंग, कालाबाज़ारी, टैगिंग आदि का कोई प्रकरण नहीं पाया गया। छापामार कार्रवाई के दौरान दुकानें बंद करके भाग जाने पर 13 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उर्वरक लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के समय बिक्री केंद्रों पर यूरिया सहित अन्य उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता पायी गयी। 

कारण बताओ नोटिस व उर्वरक लाइसेंस निलंबित होने वाले प्रतिष्ठानों की सूची-

1. मेसर्स अंकुर बीज भंडार महेश्वरी जट्ट। 

2. किसान खाद भंडार महेश्वरी जट्ट। 

3. एग्री जंक्शन कृषि केंद्र नगीना। 

4. चौधरी बीज भंडार नगीना। 

5. शर्मा कृषि रक्षा केंद्र नगीना। 

6. पीयूष बीज भंडार नगीना। 

7. सैनी खाद व बीज भंडार नगीना। 

8. कृषि कल्याण केंद्र नगीना। 

9. कौशल बीज भंडार नगीना। 

10. भारत बीज भंडार बुंदकी। 

11. कृषि सेवा केंद्र बुंदकी। 

12. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, बुंदकी। 

-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार