क्रिकेट घोटाला: फारुख अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति सीज

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की करीब 12 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। इस संपत्ति में 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी अटैच शामिल है। इसमें एक घर गुपकार रोड, दूसरा तहसील कटिपोरा, तन्मर्ग, और तीसरा भटंडी जम्मू में में होना बताया गया है।

Hindi -What is Enforcement Directorate (ED) and its Functions?

ईडी ने फारूख अब्दुल्ला और अन्य की करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच से हिस्सा बताया है। इन संपत्तियों की जब्त कीमत 11.86 करोड़ रुपये है, लेकिन इनका बाजार मूल्य लगभग 60-70 करोड़ रुपये है। 

Raipur: Enforcement Directorate Conducts Raids On 18 Officials Chhattisgarh  Including 9 States - IAS के बाद ED की नजर छत्तीसगढ़ पर, अपेक्स बैंक के अफसर  के घर छापा | Patrika News
43.69 करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला 
दरअसल, यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के 43.69 करोड़ के घोटाले से जुड़ा हुआ है। साल 2005-06 से 2011-12 तक J&KCA को BCCI से 94.06 करोड़ का फंड अलॉट हुआ था, जो कि J&K में क्रिकेट के डेवलेपमेंट के लिए था, लेकिन आरोप है कि J&K के पूर्व मुख्यमंत्री और J&KCA के तत्कालीन अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने अहसान अहमद मिर्जा और मीर मंजूर गजनफर के साथ मिल कर 43.69 करोड़ रुपये का घोटाला किया और अपने बैंक खातों में इन पैसों को जमा कराया या कैश निकाल लिया। 

------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार