कुंभ मेले में ₹109.85 करोड़ का घोटाला

लखनऊ। प्रयागराज के दारागंज पुलिस स्टेशन में जाने-माने टेंट सप्लायर्स 'लल्लूजी एंड संस' के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 के कुंभ में दिए गए सामानों के एवज में जाली बिल जमा कर उत्तर प्रदेश सरकार से 109.85 करोड़ रुपये ठगने का प्रयास किया है। लल्लूजी के यहां से दशकों से कुंभ, महा कुंभ और माघ मेले के लिए टेंट, फर्नीचर और लाउडस्पीकर्स मंगाए जाते रहे हैं। उनके खिलाफ यह प्राथमिकी कुंभ मेले के तत्कालीन अतिरिक्त मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने दर्ज कराई है। एफआईआर में फर्म से जुड़े 11 लोगों के नाम शामिल हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा फर्म को अगले पांच वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है।

Tent supplier to Kumbh Mela charged with Rs 109.85 cr fraud

फर्म ने बनाये करोड़ों के फर्जी बिल !

प्रयागराज मेला प्राधिकरण में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा, "फर्म ने करोड़ों के फर्जी बिल बनाए थे। सभी विभागों से फर्म को लगभग 171 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, फर्म ने भी इस मामले के लिए मध्यस्थता अदालत का दरवाजा खटखटाया है और सभी कागजात पेश किए हैं, जिसमें हमारे अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर भी हैं। 

--------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार