जन सुविधा केंद्रों पर अब लगेगा ₹10 अतिरिक्त शुल्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोगों के जरूरी कामों के लिए बनाए गए जनसेवा केंद्रों का यूजर चार्ज 10 रुपये बढ़ा दिया गया है। अब जनसेवा केंद्रों पर आय, जाति, निवास और अन्य किसी तरह के प्रणाम पत्र या सरकारी योजनाओं के लाभ के आवेदन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

लखनऊ समेत प्रदेश भर में करीब 55,000 से अधिक जन सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन जनसेवा केंद्रों में ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत 22 से अधिक सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। अब यहां पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा, यानी अब ₹20 की जगह ₹30 देकर ही आय, जाति, निवास, हैसियत समेत तमाम प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन और सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे।
यूजर चार्ज बढ़ाने की हो रही थी मांग
दरअसल लंबे समय से जनसेवा केंद्रों के संचालक यूजर चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। संचालकों का कहना था कि सरकार आवेदन के नाम पर जो 20 रुपए लेती है, उसमें से मात्र 30 पैसे ही कमीशन मिलता है। ऐसे में जनसेवा केंद्रों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। जन सेवा केंद्र के संचालकों की मांग को देखते हुए ही सरकार ने यूजर चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि अब हर जिले में जनसेवा केंद्रों के संचालन के लिए दो डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर होंगे, यानी 1 जिले में दो सर्विस प्रोवाइडर काम करेंगे। इससे जनसेवा केंद्रों के संचालन में आसानी होगी और लोगों का काम अधिक सहूलियत से होगा।
Comments
Post a Comment