बेटी को शादी में मिलेगा 10 ग्राम gold

बेटियों को शादी में 10 ग्राम गोल्ड दे रही असम सरकार 

कम उम्र में शादियां रोकने की कवायद 

कराना होगा Registration 

दिसपुर। अपनी बेटी के बचपन से ही उसकी शादी के लिए माता-पिता पैसे जोड़ना शुरू कर देते हैं। बेटी की शादी के समय माता-पिता के लिए गोल्ड ज्वैलरी पर पैसा खर्च करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। देश में गोल्ड ज्वैलरी देने की परंपरा काफी पुरानी है। ऐसी ही बातों को ध्यान में रखकर असम सरकार (Assam government) ने अपने राज्य की बेटियों की शादी पर गोल्ड देने के लिए एक स्कीम शुरू की है। इसे अरुंधति गोल्ड स्कीम (Arundhati Gold Scheme) नाम दिया गया है। इस स्कीम में सरकार की ओर से बेटियों को शादी के समय 10 ग्राम गोल्ड दिया जाता है। 

राज्य सरकार ने जारी की स्कीम से जुड़ीं कुछ शर्तें तय की हैं-
1. स्कीम का फायदा लेने के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
2. शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। 
3. लड़की के परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 
4. पहली बार शादी करने पर ही मिलेगा योजना का लाभ। 
5. लड़के की उम्र भी होनी चाहिए कम से कम 21 साल। 

6. शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दिन ही लड़की को स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा। 

स्कीम में अप्लाई करने का तरीका- 

1. सबसे पहले revenueassam.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 

2. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालना होगा। 

3. ऑनलाइन के साथ-साथ इस प्रिंटआउट को भी जमा करना होगा। 

फॉर्म सबमिट होने के बाद लड़की को इसकी एक रसीद भी मिलेगी। एप्लीकेशन मंजूर हुई या नहीं इसका पता एसएमएस से चल जाएगा। यदि एप्लीकेशन मंजूर हो गई है, तो स्कीम के तहत जो भी अमाउंट बनेगा वो एप्लीकेंट के खाते में जमा कर दिया जाएगा। 

बहुत पिछड़े इलाकों में जल्दी कर दी जाती हैं बच्चों की शादियां

विदित हो कि असम के पिछड़े इलाकों में बच्चों की शादियां जल्दी कर दी जाती हैं,। इससे उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।अरुंधति गोल्ड स्कीम (Arundhati Gold Scheme) लागू होने का फायदा ये हुआ कि मिलने वाले सोने को ध्यान में रखते हुए बहुत से परिवार बच्चों की शादी जल्दी करने से बचने लगे हैं। 

-------


Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार