Whatsapp की इन खतरनाक सेटिंग से हैक हो सकता है मोबाइल

Whatsapp की इन सबसे खतरनाक सेटिंग से रहें सावधान! 

भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है हैक 

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हमारी लाइफ़ का एक जरुरी हिस्सा बन गया है। व्हाट्सएप अपने उपभोक्ता के एक्सपीरियंस में वृद्धि के लिए आएदिन तरह-तरह के अपडेट्स जारी करता ही रहता है। इस ऐप में ऐसी कुछ सेटिंग्स हैं, जो आपके मोबाइल के लिए भयानक साबित हो सकती है। यदि आपने इन सेटिंग्स को नहीं बदला तो स्मार्टफोन हैक भी हो सकता है। इसलिए  जल्द से जल्द इन तीनों सेटिंग्स को बदल लें। 

डिफॉल्ट सेव्ड इमेज्स !
यदि आपके whatsapp पर कोई व्यक्ति पिक्चर या वीडियो भेजता है और वो खुद ब खुद सेव्ड हो जाता है तो जल्द अपने whatsapp की सेटिंग में बदलाव कर लें। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार कई बार हैकिंग के लिए उपयोग होने वाले ट्रोजन होर्स के जैसे ही कार्य करते हैं। इनकी सहायता से हैकर्स स्मार्टफोन को बहुत सरलता से हैक कर सकते हैं। इससे बचाव  के लिए व्हाटसएप सेटिंग पर जा कर, चैट पर ओके कर, सेव टू कैमरा रोल फीचर को बंद कर दें। इससे स्मार्टफोन को हैक होने से बचाव कर सकते हैं। 

बैकअप कभी भी icloud पर नहीं लें !
कभी भी व्हाट्सएप का बैकअप क्लाउड में नहीं करें। यदि आप कोई भी व्हाट्सएप चैट क्लाउड करते हैं तो वो एप्पल की प्रॉपर्टी हो जाता है। साइबर एक्सपर्ट्स ने यह बताया है कि iCloud में पहुंचने के बाद आपका मैसेज चैट डिक्रिप्ट हो जाता है। मतलब कि सुरक्षा एजेंसी चैट्स को एप्पल से प्राप्त कर सकते हैं। इसी कारण से कभी भी व्हाट्सएप का बैकअप iCloud में ना करें। 

डिसएपीयरिंग मैसेजेस फीचर !
फेसबुक की प्रभुत्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने कुछ ही दिन पहले अपना नया फीचर डिसएपीयरिंग चैट्स फीचर अपने उपभोक्ता के लिए रोलऑउट किया है। आप यदि इस फीचर को खोलते हैं तो आपका व्हाट्सएप चैट 7 दिनों में खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा, परंतु प्राइवेसी के लिहाज से यह बहुत खतरे वाला फीचर है। इस फीचर के माध्यम से डिलीट होने वाले सभी मैसेज स्मार्टफोन में लगभग 7 दिनों तक रहते हैं। वहीं यह सारे चैट्स नोटिफिकेशन में बने रहते हैं, जिससे इन चैट्स को कोई दूसरा उपभोक्ता सरलता से कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा ही यह चैट्स रिसीव करने वाला उपभोक्ता इस चैट्स को अपने बैकअप में रख सकता है। इसलिए सुरक्षा और प्राइवेसी को मद्देनजर रखते हुए इस फीचर को जल्दी से जल्दी बंद कर दें। चैट्स को डिलीट करने के लिए डिलीट मैसेज का विकल्प अधिक सुरक्षित है। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार