RTGS सुविधा: अब हर रोज हर समय यानी 24x7
बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये जरूरी नियम!
अब 24 घंटे उठा सकेंगे RTGS का फायदा

नई दिल्ली। पहली दिसंबर के साथ ही बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के नियम भी बदलने वाले हैं। अब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सुविधा हर रोज हर समय यानी 24x7 उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि RTGS के जरिए आप किसी भी दिन किसी भी समय में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
वर्तमान में यह सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में फैसला किया था कि RTGS सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा। इस फैसले के साथ ही रिज़र्व बैंक ने कहा था कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंद देशों की फेहरिस्त में शामिल होगा, जो 24x7x365 लार्ज वैल्यू रियल टाइम पेमेंट सिस्टम की सुविधा देती हैं।
-----------
Comments
Post a Comment