आतिशबाजी की आग में चार कार जलकर खाक

आतिशबाजी की आग में चार कार जलकर खाक 

Sunday NOV 15, 2020 

बिजनौर । दीपावली की रात नजीबाबाद में 
पटाखों की चिंगारी से एक स्थान पर खड़ी कारों में आग लग गई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाए। फायर ब्रिगेड आने के पहले ही चार कार खाक हो गई। 
नजीबाबाद में डबल फाटक पुल के नीचे घई होटल के पास चंदोक टायर शो रूम के निकट खाली स्थान पर खड़ी कारों के पास  कोई पटाखा आकर गिरा। बताया जाता है कि उसकी चिंगारी से एक वाहन के टायर में आग लग गई, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से वहां खड़ी कार संख्या स्विफ्ट यूपी 20एडी-9799, यूके 08वाई-6296, पीबी 10डीएस-1654 व डीएल-1 आरटीए-4594 बुरी तरह से जलने लगीं। पता चलने पर लोगों ने अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर इसमें सफलता नहीं मिली। सूचना पर  फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया तब तक चारों कारें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने से वाहन मालिकों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। इस बीच अभी यह पता नहीं लगा है कि ये स्थान पार्किंग के लिये है या नहीं। यहां वाहन खड़े करने का शुल्क नगर पालिका परिषद में जमा होता है या प्राइवेट व्यक्ति के पास जाता है! 
--------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार