शान्ति व्यवस्था कायम रखने को निकाला फ्लैग मार्च
एसपी के निर्देशन में नजीबाबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च
बिजनौर। त्योहार को देखते हुए एसपी व सीओ के निर्देशन में पुलिस फ़ोर्स ने कोतवाली नजीबाबाद से मेन मार्केट, बाजार चौक, कल्लू गंज, स्टेशन तक फ्लैग मार्च किया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति को लेकर पुलिस टीम को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद प्रवीण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने मय पुलिस फोर्स व ब्लैक कमांडो के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला।
शान्ति व्यवस्था कायम रखना फ्लैग मार्च का उद्देश्य
एसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधियों में भय का माहौल, जनता व व्यापारियों सुरक्षा का भाव जागृत करना है। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अनावश्यक रूप से घर से न निकलने, जरूरी कार्य के लिए निकलने पर मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनलाॅक की गाइड लाईन का पालन करने तथा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील भी की।
------
Comments
Post a Comment