अरनव की गिरफ्तारी पर हिंदू संगठनों ने फूंका उद्धव का पुतला
अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर हिंदू संगठनों में उबाल
पुतला फूंक कर जताया विरोध
बिजनौर। अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदू युवा वाहिनी ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर अरनव की रिहाई की मांग की है। साथ ही इन संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किए जाने की भी मांग की।
मुंबई पुलिस द्वारा आर्किटेक्ट की आत्महत्या के मामले में रिपब्लिकन भारत के चीफ एडिटर अरनव गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन कर महाराष्ट्र शिवसेना -कांग्रेस सरकार का पुतला फूंक सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की। गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संजीव मलिक के नेतृत्व में नुमाइश ग्राउंड से कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उद्धव सरकार का पुतला फूंका और एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह को भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अरनव गोस्वामी को रिहा करने और और महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक हिंदू युवा वाहिनी संकित राठी, जिला संगठन मंत्री अमित शर्मा, अंतरिक्ष कौशिक, नगर अध्यक्ष रानू ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शक्ति चौराहे पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया और अरनव गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा किए जाने की मांग की !’
------
Comments
Post a Comment