मुंबई पुलिस ने अर्नब को घर से उठाया

अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में 

इंटीरियर डिजाइनर को सुसाइड के लिए उकसाने का बंद केस खोला 
मुंबई। पुलिस ने बुधवार सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को उनके घर से हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई आत्महत्या के एक पुराने केस में की है। अर्नब ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मेरे बेटे को मारा, घर वालों से मिलने नहीं दिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस के पास कोई समन, दस्तावेज या कोर्ट के कागजात नहीं थे। 

इमरजेंसी की आई याद: जावड़ेकर 
अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा- हम महाराष्ट्र में प्रेस स्वतंत्रता पर हमले की निंदा करते हैं। यह हमें उन आपातकालीन दिनों की याद दिलाता है, जब प्रेस को इस तरह से व्यवहार किया गया था। 

मई 2018 में इंटीरियर डिजाइनर ने की थी मां सहित आत्महत्या 
मुम्बई के अलीबाग में, मई 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने आत्महत्या कर ली थी। वहां मिले कथित तौर पर अन्वय द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। इसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। 

नाइक की बेटी ने लगाया था पुलिस पर आरोप 
इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने उस वक्त दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले की जांच नहीं की थी, इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। 

अनिल देशमुख ने किया था ट्वीट 

इस मामले राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया था, 'आज्ञा नाइक ने मुझसे शिकायत की थी कि अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक द्वारा बकाया राशि न दिए जाने के कारण उनके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी और अलीबाग पुलिस ने इसकी जांच नहीं की थी। Adnya Naik had complained to me that #AlibaugPolice had not investigated non-payment of dues from #ArnabGoswami's @republicwhich drove her entrepreneur father & grandmom to suicide in May 2018. I've ordered a CID re-investigation of the case.#MaharashtraGovernmentCares

NCP नेता ने कहा था, 'मैंने इस मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है। इस महीने की शुरुआत में रिपब्लिक टीवी और दो अन्य के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। 
-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार