आईजी का फरमान: अपराधियों को भेजो सलाखों के पीछे, चलाकर अभियान
आईजी का फरमान: अपराधियों को भेजो सलाखों के पीछे, चलाकर अभियान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर सख्ती के निर्देश
Sanjay Saxena
Tuesday November 24, 2020
मुरादाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ और अधिक कड़े तेवर अपनाने जा रही है। आईजी रमित शर्मा ने पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जिलों में अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। वांछित अपराधियों और टॉप टेन बदमाशों को चिन्ह्ति कर जेल भेजें।
आईजी रेंज रमित शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने रविवार को बैठक में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि अपराध नियंत्रण के लिए अपने-अपने जिलों में प्रभावी कदम उठाएं। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ टीमें गठित करके कड़ी कार्रवाई करें। अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और आपराधिक घटनाओं में प्रकाश में आ चुके लोगों व असामाजिक तत्वों के शस्त्र लाइसेंस अभियान चलाकर निरस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एजेंडे में शामिल कई बिंदुओं पर समीक्षा
बैठक के एजेंडे में अपराध नियंत्रण एवं निरोधात्मक कार्यवाही, कानून व्यवस्था, मिशन शक्ति अभियान, अवैध शराब की रोकथाम, माफिया एवं टाॅप-10 अपराधी, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, धारा 107/116 द0प्र0सं0, शस्त्र निरस्त्रीकरण की कार्यवाही, समस्त डीजी परिपत्रों के अनुपालन की समीक्षा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी आदि बिंदू शामिल थे।
सभी पुलिस प्रमुख रहे थे मौजूद
मंडल मुख्यालय पर रविवार को हुई
समीक्षा बैठक में एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी, एसपी बिजनौर
डा0 धर्मवीर सिंह, एसपी रामपुर शगुन गौतम, एसपी अमरोहा डाॅ0 विपिन ताडा एसपी सम्भल यमुना प्रसाद सम्मिलित हुए थे।
------
Comments
Post a Comment