जनधन खाता: अब ₹ जमा और निकासी पर शुल्क नहीं
जनधन खाता धारकों को मिली बड़ी राहत
अब नहीं देना होगा ₹ जमा और निकासी पर शुल्क
नई दिल्ली। जनधन खाता धारकों को बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों की ओर से घोषणा की गई है कि जनधन खाता धारकों को रूपए जमा करने या निकालने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। बैंकों ने साधारण जमा खातों पर भी इस तरह का कोई चार्ज नहीं लिए जाने की बात कही है।
मिनिमम बैलेंस रखने की भी बाध्यता नहीं
खबर के मुताबिक ICICI Bank ने अपने सभी बचत खातों और जन धन खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाने की बात कही है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी जनधन खातों पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिए जाने की बात कही है। जनधन खातों पर मिनिमम बैलेंस रखने की भी बाध्यता अब नहीं है।
--------
Comments
Post a Comment