पत्रकार उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त: डॉ. भानु प्रकाश वर्मा

पत्रकार उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त: डॉ.  भानु प्रकाश वर्मा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिजनौर ने जिलाधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन 
बिजनौर। रिपब्लिक भारत चैनल के मुख्य संपादक वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी की अविलंब रिहाई की मांग ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नेे उठाई है। इस संबंध में जनपद बिजनौर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) इकाई जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रमाकांत पांडे से मिला। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के दिशा निर्देश में जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुंबई महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को अविलंब रिहा करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अर्णब गोस्वामी के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने को दमनात्मक कार्रवाई तथा लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन किसी भी दशा में इस पुलिसिया कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने राष्ट्रपति से पत्रकारों के सम्मान की रक्षा व सुरक्षा के लिए समुचित सशक्त कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के वरिष्ठ महामंत्री नरेश भास्कर, जिला उपाध्यक्ष पुनीत गोयल, जिला मीडिया प्रभारी शेख मोहम्मद आदिल, कोषाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रेस फोटोग्राफर बबलू सिंह चौहान सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। 
-------------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार