डीएम एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

सुरक्षित परिवहन के प्रति जागरूकता को यातयात माह शुरू  

By Sanjay Saxena 
NOV 1, 2020
बिजनौर (मुरादाबाद)। यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक करने एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रतिवर्ष की भांति माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में यातायात माह नवम्बर-2020 का शुभारम्भ नुमाईश ग्राउण्ड पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा जनता के व्यक्तियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु एनसीसी कैडेट के साथ यातायात रैली निकाली गयी। 
रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात व प्रभारी यातायात आदि उपस्थित रहे। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार