इस देश के राष्ट्रपति का कुत्ता प्रेम- बनवाई 50 फुट ऊंची 'सोने' की मूर्ति

इस देश के राष्ट्रपति ने अपने Favorite Dog की बनवाई 50 फुट ऊंची 'सोने' की मूर्ति 
अश्गाबात। नेताओं का मूर्ति प्रेम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। इसी कड़ी में तुर्कमेनिस्तान के शासक ने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है। बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के नए इलाके में स्थापित किया गया है। खबर के मुताबिक 2007 से देश की सत्ता पर काबिज गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव ने बीते बुधवार को अलबी प्रजाति के इस कुत्ते की विशाल मूर्ति का अनावरण किया। 
कांसे की मूर्ति पर 24 कैरेट सोने की परत 
वहां की सरकार के मुताबिक यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है। यह मूर्ति की ऊंचाई 50 फुट की है। कुत्ते की इस मूर्ति को वहां के नए इलाके अश्गाबात में स्थापित किया गया है जहां सरकार के अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है। 

वहीं पैदा होते हैं अलबी नस्ल के कुत्ते 
कुत्ते की इस प्रजाति को वहां लोग खूब पसंद करते हैं। इस नस्ल के कुत्ते वहीं पैदा होते हैं इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है। तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने कुत्ते के लिए खजाना खोल दिया जबकि देश के लोग गरीबी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। 
---------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार