श्री सिद्धबली बाबा का अनुष्ठान 4 दिसम्बर से

श्री सिद्धबली बाबा का अनुष्ठान होगा 4 दिसम्बर से शुरू 

कोटद्वार। श्री सिद्धबली बाबा मंदिर का वार्षिक अनुष्ठान 4 दिसम्बर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। अनुष्ठान में कोरोना महामारी को देखते हुए मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम न करने का फैसला लिया गया है। क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा महोत्सव के लिए मंदिर समिति ने समितियों का गठन कर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
रविवार को मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री सिद्ध बाबा के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसमें अनुष्ठान के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से जीत सिंह पटवाल को मेला समिति अध्यक्ष व नीरज मिश्रा को मेला समिति उपाध्यक्ष बनाया गया है । इसके अलावा वित्त समिति, शोभा यात्रा समिति, व्यवस्था समिति, यज्ञ समितियों का भी गठन किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी ने कहा कि 4 दिसम्बर को मंदिर परिसर से शहर के मुख्य मार्गों पर श्री सिद्धबाबा का डोला घुमाया जायेगा । झांकियां नहीं रहेंगी, जिससे भीड़भाड़ न हो सके। कोरोना महामारी को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगें। बैठक के अंत में मेला समिति में हमेंशा अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले स्व. राजेन्द्र मोगिंया की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। 
---------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार