₹39 लाख की कार का नंबर 34 लाख में

जेम्स बॉन्ड के फैन का जुनून  

कार की कीमत ₹39 लाख, 34 लाख रुपए में खरीदा 007 नंबर 

सूरत। जेम्स बॉन्ड के एक फैन ने अपना जुनून दिखाते हुए 007 नंबर 34 लाख रुपए में खरीदा। जिस गाड़ी के लिए यह नंबर खरीदा गया वह 39.5 लाख रुपए की है। गुजरात के जिस व्यापारी ने यह नंबर खरीदा उसका नाम है आशिक पटेल। पटेल ने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी है। इसके लिए उन्होंने जेम्स बांड का 007 नंबर फोन खरीदने की इच्छा जताई। वो चाहते थे कि उन्हें 007 नंबर ही मिले। इस नंबर के लिए उन्होंने आरटीओ से संपर्क किया। वहां उन्हें 34 लाख रुपये में यह नंबर मिल गया।

सांकेतिक तस्वीर

आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक 23 नवंबर की आधी रात 007 नंबर के लिए बोली लगनी शुरू हुई। उस दौरान बोली का मूल्य महज 25 हजार रुपये था। इस बीच आशिक और एक अन्य वाहन मालिक में तेज बोली लगने लगी। कुछ ही घंटों में ये बोली 25 लाख तक पहुंच गई। यह देखकर सब भौंचक रह गए। बाद में दूसरे शख्स इस बोली से पीछे हट गया और रात 11.53 पर आशिक ने 34 लाख की बोली लगाकर नंबर अपने नाम कर लिया। उनके वाहन का नंबर अब GJ01WA007 होगा। 

---------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार