23 नवंबर से खुलेंगे UP में सभी कॉलेज
- Get link
- X
- Other Apps
यूपी में 23 नवंबर से खुलेंगे सभी कॉलेज
लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 महीने से बंद चल रहे कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 23 नवंबर से खोलने का फैसला योगी सरकार ने किया है। इसके लिए यूपी सरकार ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवंबर से उत्तर प्रदेश में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक अनिवार्य शर्त भी रखी गई है, जिसके मुताबिक शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति किसी भी सूरत में 50% से अधिक नहीं होगी। सिर्फ आधे छात्र ही अपने-अपने कैंपस जाकर क्लास में शामिल हो सकेंगे वहीं बाकी छात्र पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई करते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को 23 नवंबर 2020 से दोबारा खोले जाने हेतु सभी जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज और सभी राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
--------
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment