पाकिस्तान में खुदाई के दौरान मिला 1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
- Get link
- X
- Other Apps
पाकिस्तान में खुदाई के दौरान मिला 1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर

पाकिस्तान के पेशावर में स्वात जिले के एक पहाड़ में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों ने 1300 साल पुराने एक हिंदू मंदिर को खोज निकाला है। बारिकोट घुंडई में खुदाई के दौरान इस मंदिर का पता लगा है।
कई सौ साल पहले यहां होती थी पूजा
यह मंदिर भगवान विष्णु का है और इसे हिंदू शासनकाल के दौरान यहां बनवाया गया था। पुरातत्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी फजले खलीक ने गुरुवार को बताया कि यहां भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित है और कई सौ साल पहले इस मंदिर में पूजा की जाती थी। उन्होंने यह भी बताया कि खुदाई के दौरान मंदिर स्थल के पास छावनी और पहरा देने के लिए कुछ मीनारें भी मिली है। मंदिर के पास एक पानी का कुंड भी मिला है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूजा से पहले श्रद्धालु इस कुंड में स्नान करते रहे होंगे।
पहली बार मिले हिन्दू शासनकाल के निशान
इस क्षेत्र में पहली बार हिंदू शासनकाल के निशान मिले हैं। जानकारों के अनुसार इस स्थान पर 1850 से 1026 ईसवी में हिंदू शाही रही है। यहां एक हिंदू राजवंश था, जिसने काबुल घाटी कंधार और वर्तमान उत्तर पश्चिम भारत में शासन किया था। इटली के पुरातात्विक मिशन के प्रमुख डॉक्टर लुका ने कहा कि स्वात जिले में खोजी गई कंधार सभ्यता का यह पहला मंदिर है।
--------
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment