WhatsApp use करने के लिए अब खर्च करने होंगे रुपए!

WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अब खर्च करने होंगे ₹!

'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा 

नई दिल्ली। यूजर्स के लिए बड़ी खबर है कि अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनी ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि इसके इस्तेमाल के लिए कितने पैसे देने होंगे। 

Whatsapp Business यूजर्स करेंगे इस्तेमाल 
व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों में करोड़ों आम से लेकर खास लोग शामिल हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे नहीं देने होंगे। केवल Whatsapp Business यूजर्स को ही इसके इस्तेमाल के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। Whatsapp Business ने इसके लिए 'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'हम अपने बिजनेस उपभोक्ताओं से कुछ सेवाओं के लिए पैसे चार्ज करेंगे।' हालांकि ये नहीं बताया है कि कितने पैसे लिए जाएंगें। 

Normal users पर नहीं असर 
यह बात साफ है कि कंपनी अपने आम यूजर्स के लिए फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को API और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनेसेज का भी एक अपडेट दिया था। कंपनी अपने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के ऐसे पेमेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। 
------------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार