WhatsApp बीटा वर्जन 2 में नए फीचर्स
WhatsApp ने पेश किए शानदार नए फीचर
चाहें तो अभी करें ट्राई
नई दिल्ली। इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp दुनिया के करोड़ों यूजर्स का फेवरिट है। चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर बनाने के लिए 2020 में भी वॉट्सऐप ने कई शानदार फीचर दिये हैं। यूजर्स के इन-ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही वॉट्सऐप ने आईओएस और ऐंड्रॉयड के लिए बेस्ट सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी फीचर को रोलआउट किया है। यहां हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे जो कंपनी ने ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में जारी किए हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए फीचर्स को वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड ऐप बीटा वर्जन 2.20.201.10 में जारी किया गया है।
ऑलवेज म्यूट फीचर
इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। यह नया फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट, दोनों के लिए काम करेगा। ‘ऑलवेज म्यूट’ पूरी तरह नया फीचर नहीं, बल्कि पहले से मिलने वाले ‘म्यूट’ फीचर में अतिरिक्त सुविधा है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा।
नया स्टोरेज यूजर UI
WhatsApp अपने स्टोरेज यूजेज यूआई के लिए एक नया लेआउट ला रहा है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ स्टोरेज यूजेस यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसमें नीचे गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन होगा। इस नए फीचर से आप देख पाएंगे कि कौन सी फाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है, जिनमें से किस फाइल को रखना है और किसे डिलीट करना है। यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को धीरे-धीरे मिलना शुरू होगा।
वॉट्सऐप मीडिया गाइडलाइन्स
वॉट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, वीडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकेंगे।
-----
Comments
Post a Comment