भारत में पूरी तरह बंद हुआ PUBG Mobile गेम

भारत में पूरी तरह बंद हुआ PUBG Mobile गेम 

फेसबुक पर कंपनी ने किया ऐलान 

नई दिल्ली। पॉप्युलर मोबाइल के फैन्स के लिए बुरी खबर है। भारत में पबजी गेम पूरी तरह से बंद हो गया है। भारत सरकार ने 2 सितंबर इस गेम के दोनों वर्जन PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर बैन लगा दिया था। बैन के बाद इन ऐप्स को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। जिन यूजर्स के फोन में यह गेम मौजूद था, वे इसे अभी तक खेल पा रहे थे। अब पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को भारतीय यूजर्स किसी भी सूरत में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

पबजी इंडिया ने फेसबुक पोस्ट से दी जानकारी 
पबजी मोबाइल ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'डियर फैन्स, 2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद Tencent गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्तूबर 2020 को बंद करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी पोस्ट में यूजर्स की डेटा प्रीवेसी का भी जिक्र किया और लिखा, 'यूजर डेटा की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और विनियमों का पालन किया है। सभी यूजर्स की गेमप्ले इनफॉर्मेशन हमारी प्रीवेसी पॉलिसी में बताए गए पारदर्शी तरीके से प्रोसेस की जाती है। हमें सर्विस बंद करने का दु:ख है और भारत में पबजी मोबाइल को मिले प्यार व सपॉर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद।' 

बैन से टेंसेंट को 2.48 लाख करोड़ का घाटा
भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के बैन होने से टेंसेंट को 2.48 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पबजी को साल 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था और 2020 में बैन होने तक भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हो गए थे। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के 24 फीसदी यूजर्स थे। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार