Gaming के शौकीन 21 Apps से रहें सावधान!
Gaming के शौकीन 21 Apps से रहें सावधान!
Play Store पर हैं मौजूद
एक एंटीवायरस ने की पहचान
नई दिल्ली। यदि आप भी गेमिंग के शौकीन हैं और फ्री गेमिंग के चक्कर में कुछ ऐसे गेमिंग ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, जो आपके लिए बाद में मुसीबत बन जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। एक एंटी वायरस ने प्ले स्टोर में मौजूद 20 से अधिक ऐसे ऐप्स की पहचान की है, जो आपको विज्ञापन देखने को मजबूर करते हैं।
ये गेमिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं, जो एडवेयर के तौर पर लिस्ट हो चुके हैं। दरअसल, ये ऐप होते तो फ्री हैं, लेकिन इनका रेवेन्यू एडवरटाइजिंग से आता है। ऐसे में ये डाउनलोड किए गए डिवाइस का इस्तेमाल खुद के लिए रेवेन्यू जुटाने पर करते हैं। इसके लिए वो बिना स्किप ऑप्शन दिए गेम खेलने वाले व्यक्ति को ऐड देखने के लिए मजबूर करते हैं। हालांकि इन पर डाटा चोरी का आरोप नहीं लगा है। इन 21 ऐप्स को 8 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
ये ऐप दिखाते हैं आपको जबरन ऐड
1-शूट देम,
2-क्रश कार,
3-रोलिंग स्क्रॉल,
4-हेलीकाप्टर अटैक,
5-असासियन लीजेंड,
6-हेलीकाप्टर शूट,
7-रग्बी पास,
8-फ्लाइंग स्केटबोर्ड,
9-आयरन इट,
10-शूटिंग रन,
11-प्लांट मॉन्स्टर,
12-फाइंड हिडन,
13-फाइंड 5 डिफरेंस,
14-रोटेट शेप,
15-जंप जंप,
16-फाइंड द डिफरेंस-पज़ल गेम,
17-स्वे मैन,
18-मनी डिस्ट्रॉयर,
19-डेजर्ट अगेंस्ट,
20-क्रीम ट्रिप,
21-प्रॉप्स रेस्क्यू।
-----
Comments
Post a Comment